स्कूटी से ड्यूटी के लिए जा रही थी महिला सिपाही, ट्रक ने मारी टक्कर

0

मिर्जापुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही को वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी। लेकिन ट्रक सहित चालक मौके से फरार हो गया है।

जालौन जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर निवासी उज्ज्वल सेंगर(22) पुत्री वीरेश सेंगर की 24 जुलाई को पड़री थाने में तैनाती हुई। इससे पहले वो कोतवाली शहर में तैनात थी। वह शहर में ही किराये के मकान में रहती थी।

तीज पर्व के कारण शनिवार की सुबह उसकी ड्यूटी पड़री थाने के चंडिका धाम मंदिर पर लगी थी। वह सुबह छह बजे स्कूटी से ड्यूटी के लिए जा रही थी। महिला सिपाही कपसौर गांव के पास पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए मुड़ी थी। इस दौरान डिवाइडर पार करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। महिला सिपाही ने हेलमेट लगाया था।

- Advertisement -

थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी, उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद घायल सिपाही को उपचार के लिए पीएचसी पड़री पर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.