बगैर मास्क वालों से वसूलते हैं जुर्माना, खुद उड़ाते हैं मखौल

0

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। यह तस्वीर है जिले के कौड़िया थाने की, जहां थानाध्यक्ष के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी बगैर मास्क के दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी को कोविड-19 के नियमों का पाठ पढ़ाने तथा बिना मास्क लगाकर घूमने वालों से 500 रूपये जुर्माना वसूल करने वाली मित्र पुलिस खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।

बगैर मास्क वालों से वसूलते हैं जुर्माना, खुद उड़ाते हैं मखौल

कोविड-19 महामारी को लेकर सरकार ने बगैर मास्क लगाकर घूमने अथवा वाहनों से आने-जाने वाले लोगों से 500 रूपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया है और इसकी निगहबानी पुलिस को सौंपी है। कहा गया है कि बिना मास्क लगाकर चलने वालों से बतौर जुर्माना 500 रूपया वसूला जाए तथा उन्हें दोबारा लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी जाए। सरकार का फरमान जारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई और चौराहों, तिराहों से लेकर जहां-तहां वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गयी। चेकिंग के दौरान बगैर मास्क वालों का 500 रूपये का चालान काटा जाने लगा।

निगेहबान ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

इस अभियान से सरकारी तथा पुलिस के राजस्व का तो फायदा होने लगा लेकिन कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते मुसीबतों के दौर से गुजर रहे आम आदमी का आर्थिक शोषण भी शुरू हो गया। हालांकि, इससे लोगों की आदतों में अपेक्षित सुधार भी देखने को मिला। ज्यादातर लोग मास्क लगाकर चलने लगे। लेकिन कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराने की निगहबानी का जिम्मा संभालने वाली पुलिसनियमों की अनदेखी करने लगी।

पुलिसकर्मियों पर कौन लागू करेगा कोविड-19 के नियम

कुछ दिन पहले जिले के परसपुर थाने के शाहपुर चौकी इंचार्ज सदगुरू मिश्रा खुद बगैर मास्क लगाए एक गरीब व्यक्ति से पांच सौ रूपये जुर्माना वसूलते समय कुछ अखबारों की सुर्खियांं बने थे, जिसका विरोध करने पर युवक को गालियां व जेल में बंद कर देने की धमकी भी दी गई थी।

कुछ इसी तरह का मामला थाना कौड़िया क्षेत्र में भी अंजाम दिया जा रहा है, जहां थानाध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा चाय पी रहे साधारण व्यक्तियों से मास्क न लगाने के नाम पर पांच सौ रूपये जुर्माना वसूला जा रहा है।