किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। शहर के बीचोबीच संकटादेवी पुलिस चौकी क्षेत्र के नमक मंडी बर्तन बाजार स्थित किराना की एक थोक दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रूप्ये का सामान जलकर खाक हो गया।इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के बीचोबीच संकटादेवी रामनवमी बाजार के मध्य घनी मंडी स्थित फर्म ज्वाला प्रसाद शिवप्रसाद थोक किराना की दुकान में पारले जी बिस्कुट एवरेडी बैट्री सहित कई आवश्यक वस्तुओं की एजेंसी है।आज सुबह अज्ञात कारणों से दुकान के भीतर आग लग गई।तेज धुआं एवं जलने की दुर्गन्ध से हड़बड़ाकर जागे मोहल्लेवासियों ने दुकान मालिक को आग की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकानमालिक ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।आग की सुचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाडियों ने मौके पर पहुंच कर काफी मसक्कत के बाद आग बुझाई। सुबह सुबह हुई इस घटना से देखने वालो का तांता लगा हुआ है।फायर बिग्रेड की सर्तकता से बड़ा हादसा तो टल गया किन्तु दुकान में लाखों के नुकसान का अनुमान है।वहीं खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका।