साड़ी के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

गोण्डा। शहर के एलबीएस चौराहे के पास एक साड़ी के शोरूम में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग में देखते ही देखते लाखों के सामान जलकर खाक हो गए। आग इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में वोडाफोन का शोरूम तक आ गया। लोगों ने धुंआ उठता देखा तो तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश करने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
नगर कोतवाली के एलबीएस चौराहे के पास श्रीनाथ साड़ी के शोरूम में अज्ञात कारणों से शनिवार दोपहर आग लग गई। धुंआ उठता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। आग इतनी भीषण थी कि आधा शहर धुआं धुआं हो गया।