शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

0

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। सौरिख के ग्राम बेहटा रामपुर में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद इस्तियाक का पूरा परिवार गर्मी के कारण छत पर था। महिलाएं खाना बनाने में लगी हुई थी तभी एक कमरे में बिजली की चिंगारी बिस्तर पर जा गिरी और देखते ही देखते बिस्तर में आग लग गयी।

आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग संभलते तब तक आग पूरी तरह फैल गयी। छत के ऊपर बैठे लोगों ने जब धुंआ देखा और तार की महक लगी तो परिजनों और आस पास के लोगो ने आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान काफी प्रयास करने पर आग पर काबू पाया गया लेकिन फिर भी कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।