बाराबंकी में महामारी कोरोना से पहली मौत, 11 जुलाई को RML में एडमिट हुआ था मरीज

0

बाराबंकी (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बाराबंकी के डीएम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्व. मुस्ताक पुत्र मो. इलियास उम्र 44 वर्ष, जोकि नवाबगंज बाराबंकी के निवासी थे। बुखार व सांस लेने में तकलीफ के कारण 11 जुलाई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में एडमिट हुए। जहां पर 12 जुलाई को Corona Test के लिए गए सैंपल जांच से कॉरोना पॉजिटिव पाए गए। लेकिन 15 जुलाई को मरीज ने उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार ये माना जा रहा है कि बाराबंकी जिले में ये Corona Positive से पहली मौत का मामला है।

बता दें, Corona Positive व्यक्ति कमरियाबग इलाके का रहने वाला था। इसके संपर्क में आने वाले लोग या परिवार के सदस्य को भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

- Advertisement -