शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट: पूर्वोत्तर रेलवे में वाकाथन का आयोजन

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे ’फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट’ अभियान के अन्तर्गत 21 अगस्त को पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में वाकाथन का आयोजन किया गया।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की देख-रेख में आयोजित इस वाकाथन में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया।

फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट का उद्देश्य सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य को स्वस्थ्य एवं दुरूस्त रखना है। कोरोना संक्रमण काल में सभी का स्वस्थ्य एवं दुरूस्त होना आवश्यक है। अतः सभी के स्वस्थ्य एवं दुरूस्त रहने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

इसमें व्यक्ति कहीं पर भी रहकर अपने को गतिमान रखते हुए व्यायाम एवं पैदल चालन आदि कर सकते है। इस तरह के आयोजन आगे भी आयोजित होते रहेंगेे।