श्रमायुक्त कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

0

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज)। मण्डलायुक्त/श्रमायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे ने श्रमायुक्त कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस मौके पर ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करते हुये उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित करते हुये कहा कि कोरोना काल में देश मजबूती के साथ माहामारी का मुकाबला कर रहा है।

ऐसे समय में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है कि हम जीवन में नियोजन, अनुशासन, समयशीलता तथा टीम वर्क का बेहतर उपयोग करें जिससे समस्याओं का समाधान करते हुये सफलता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम का संचालन शमीम अख्तर, उप श्रमायुक्त द्वारा किया गया।

इस अवसर पर गोविन्दा राजू,एन एस आयुक्त एवं निदेशक उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, फैशल, आफताब अपर श्रमायुक्त अन्जुलता,अनुभव वर्मा,गौरव कुमार, इरफान, सन्तलाल, सियाराम आदि उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन राजाराम ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर ध्वजा रोहण कर वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक अधर किशोर मिश्र सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट प्रागंण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई देेते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की आजादी दिलाने में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन शहीदों को नमन करते हुये श्रद्वाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 1857 में देश को आजादी दिलाने के लिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के साथ ही कानपुर के एैतिहासिक व गौरवशाली भूमिका रही है।

जिसमें नाना साहब व हजीमुल्ला तथा उनके साथियों ने आजादी दिलाने के लिये कमल और रोटी का वितरण कर लोगों में स्वतंत्रता दिलाने के लिये लोगों में जज्बा पैदा किया। कानपुर झंण्डा गीत के रचयिता श्यामलाल गुप्ता पार्षद सहित अन्य लोगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के समय में भी देश के लोगों में अपने राष्ट्र के प्रति आगाध प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना है। उन्होंने इस अवसर पर हाल में शहीद हुये 08 पुलिस कर्मियों सहित कोरोना काल में जिन लोगों की मृत्यु हो गयी है उनके प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ईश्वर का दूसरा रुप है।

प्रधानमंत्री के भारत को स्वच्छ रखने के अभियान गंदगी भारत छोड़ो की तर्ज पर कानपुर को स्वच्छ रखने के लिये ‘‘गंदगी कानपुर छोड़ो‘‘ अभियान में सभी जनपद वासियों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिये स्वच्छ एवं स्वस्थ रहना आवश्यक है इसलिये शरीरिक दूरी को बनाये रखने तथा संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाये, अनावश्यक रुप घरों से बाहर न निकलें तथा कोविड के प्रोटोकाॅल का पालन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेन्द्र पाण्डेय सहित नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता एवं अन्य अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

केडीए में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

वही स्वतंत्रता दिवस का पर्व कानपुर विकास प्राधिकरण में बेहद सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी के प्रसार के दृष्टिगत इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम एस पी सिंह, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाया।

तत्पश्चात राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सचिव एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात सचिव द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ वहाँ उपस्थित सभी आगन्तुकों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।