शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

जयपुर हुआ पानी पानी: सड़कों पर भरा गर्दन तक पानी, बहने लगी कारें-देखें PHOTOS

0

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूब गए। सुबह 5 बजे से 12 बजे तक करीब 125 मिमी (करीब 5 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर के कई सड़कों पर गर्दन तक पानी भर गया। बारिश में फंसे हुए लोगों को अपने वाहन सड़कों पर छोड़ने पड़े।

प्रशासन सिविल डिफेंस की टीमों के साथ 13 इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

मौसम विभाग का अलर्ट है कि शहर और राज्य के कुछ जिलों में एक-दो दिन और बारिश हो सकती है। ऐसे में मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है।

प्रशासन ने ऐहतियातन ज्यादातर ऑफिसों को बंद कर दिए हैं। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भूस्खलन के कारण चट्‌टानें गिरने के कारण हाईवे का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया।

ट्रैफिक डायवर्जन के कारण भारी जाम की स्थिति बन गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है।

सबसे ज्यादा 127 मिमी बरसात बारां जिले के शाहबाद में हुई है।

वहीं, दौसा में 124 मिमी, करौली में 101 मिमी, सवाई माधोपुर के बामनवास में 6 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के सांचोर में 32 मिमी बरसात हुई है।

पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कारें बहती नजर आईं।