वन माफिया ने हरे पेड़ों पर चलाया आरा, मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज, लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में पिछले सप्ताह हरे फलदार पेड़ों की कटान के मामले में पेड मालिक से तहरीर लेकर मंगलवार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली में रहने वाले उत्तम कुमार पुत्र मंशाराम निवासी जबरौली ने पुलिस को लिखित तहरीर में बताया कि बीते दस अगस्त को प्रार्थी के भतीजे सूरज अवस्थी ने हमे अवगत कराया कि आपके पुराने और हरे पेड़ों को चोरी से काटा जा रहा है। पीड़ित अपने भतीजे के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि महुआ के पेड काटने के बाद नीम के पेड़ पर आरा चलाया जा रहा था।
पीडित ने जब आरोपियों का विरोध किया तो मौके पर मौजूद प्रदीप यादव उर्फ कल्लू पुत्र रामनाथ निवासी बदनखेड़ा अपने अज्ञात साथियों के पीड़ित को धमकाते हुए अरुन पांडे निवासी वृन्दावन की प्लाटिंग का हवाला देते हुए धमकाने लगे। पीडित ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी।
जिसके बाद आरोपी पीडित को जान माल की धमकी देकर मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।