बिजली समस्या को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व प्रधान, मचा हड़कंप

खरगूपुर, गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर सोमवार से नागरिकों ने पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र इटियाथोक पर भूख हड़ताल अनिश्चित काल के लिए प्रारंभ कर दिया।
बलरामपुर जिले से इटियाथोक और खरगूपुर बिजली घर को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां आने वाली एचटी लाइन काफी पुरानी है। यह ओवरलोड होते ही बंद हो जाती है।
रोजाना तार टूटने और इंसुलेटर पंचर होने की घटनाएं आम रहती हैं। जैसे ही शाम होती है, वैसे दोनों बिजली घरों का लोड बढ़ जाता है। फलस्वरूप हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन में चली जाती है। इस दौरान दोनों बिजली घर से जुड़े हजारों लोगों को बिजली बंद होने पर गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी समय से यह समस्या बनी हुई है। दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, मगर कोई लाइन को दुरुस्त नहीं कराया गया और न ही संसाधन उपलब्ध कराए गए।
संविदा कर्मियों को अब जर्जर तारों और संसाधनों के सहारे लाइन चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि खरगूपुर बिजली घर के लिए अलग से लाखों रुपए लगाकर एक लाइन बनाए गई मगर खरगूपुर से आर्यनगर तक लाइन वैसे पड़ी है। इसका लाभ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि खरगूपुर को आर्यनगर विद्युत उप केन्द्र से जोड़ दिया जाए तो काफी हद तक लोड कम हो जाएगा। पूर्व प्रधान दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मांगें माने जाने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार की दोपहर में काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता जुटे रहे।इस दौरान विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता नजर नहीं आए।
- Advertisement -
सिर्फ संविदाकर्मी ही उपकेंद्र पर मौजूद रहे। सात घंटे के भीतर ही बिजली अधिकारियों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर भूख हड़ताल समाप्त करा दिया। करीब 3 बजे पहुंचे अधिशासी अभियंता वाईके चतुर्वेदी ने कहा कि शीघ्र ही खरगूपुर बिजलीघर को इटियाथोक से अलग कर दिया जाएगा। इसके अलावा एचटी लाइन के फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए रात दिन में अलग-अलग टीमें लगाई जाएंगी। अधिशासी अभियंता ने दिनेश कुमार शुक्ल को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस दौरान नरेन्द्र दूबे, धीरेन्द्र तिवारी, रिंकू शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।