बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पूर्व विधायक, जाना हाल

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। शारदा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए गांवों में फंसे ग्रामीणों की पीड़ा जानने एवं उन्हें शासन से मिलने वाली राहत तथा प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता एवं 140 श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राम सरन पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाजुल्ला खान ने श्रीनगर विधानसभा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के गोपालपुर खाम्बी बालूपुरवा आदि गांवों का दौरा करके बाढ पीड़ित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
पिछले 14 दिनों से इन गांवों में पानी भरा हुआ है। ग्रामवासी घरों में फंसे हुए हैं। अभी तक प्रशासन ने सुध तक नहीं ली है। पूरे क्षेत्र में पूर्व विधायक ने नाव से गावों तक पहुंच कर लोगों के दुख में शामिल हुए। पूर्व विधायक ने कहा इस संकट की घड़ी में हम आपके साथ हैं। साथ ही शासन से निर्धारित सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचनी चाहिए एवं प्रशासन को पीड़ितों का ध्यान रखना चाहिए।
ज्ञात हो अभी तक इन ग्रामो की प्रशासन ने सुध तक नही ली है। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग विधान सभा अध्यक्ष मजिस्टर यादव आलोक वर्मा जितेंद्र वर्मा दीपू तिवारी खालिद खान सुनील शर्मा मुलायम सिंह यादव बाल गोविंद यादव रणवीर यादव भगत जी सद्दाम आदि तमाम सपाई मौजूद रहे।
- Advertisement -