डीआईजी समेत चार पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह के साथ ही एक उपनिरीक्षक व दो कांस्टेबल को अदम्य साहस व वीरता के साथ उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा सिल्वर पदक देने के लिए नामित किया गया है।
जिले के करनैलगंज नगर में पान मसाला, गुटखा व्यापारी के बेटे के अपहरण कर चार करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के चंगुल से बच्चे की सकुशल बरामदगी करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को राज्य स्तरीय सम्मान मिलेगा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह व कोतवाली करनैलगंज की कस्बा चौकी पर तैनात प्रभारी रणजीत यादव, सिपाही अबरार खान व मिथिलेश सिंह के अदम्य साहस, वीरता के साथ ही उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा सिल्वर पदक देने के लिए नामित किया गया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर, सीओ करनैलगंज कृपाशंकर कनौजिया व कोतवाल राजनाथ सिंह सहित पुलिस कर्मचारियों में खुशी है।
- Advertisement -
बताते चलें कि क्षेत्रीय सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी पुलिस कर्मियों को 11 हजार का पुरस्कार दिया था। करनैलगंज इलाके के विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया, पूर्व नपाप अध्यक्ष व वर्तमान प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल सहित इलाके की जनता ने भी पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।