गोवंशीय पशु अवशेष मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

0

बेहजम खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। जिले के पुलिस मुखिया के बदलने का असर अब दिखने लगा है।काफी समय से एक ही जगह पर जमंे पुलिसकर्मियों की मनमानी की पोल खुलने पर कार्रवाई की गाज भी गिरने लगी है।इससे पूरे विभाग में हड़कम्प मच गया है।

बताते चलें थाना नीमगांव क्षेत्रान्तर्गत खम्भारखेड़ा गंाव में एक गन्ने के खेत में मिले गोवंशीय पशु के अवशेष संबंधी प्रकरण में कार्रवाई के बजाय आरोपियों को बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा चार पुलिसकर्मियों थाने के कार्यवाहक निरीक्षक राजवीर सिंह उपनिरीक्षक विनोद कुमार मुख्यआरक्षी विनोद तिवारी एवं आरक्षी मोहर्रिर रियाज अहमद को निलम्बित किया गया है। वहीं इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी से करायी जा रही है।