Fraud: दूसरे की दुकान को अपनी बता कर आठ लाख में बेची दी

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। मोहनलालगंज (Mohanlalgnaj) में शनिवार को सिसेंडी में एक दुकान को जालसाजों ने अपनी बताकर उसका बैनामा दूसरे को कर दिया। दुकान पर मालिकानाहक पर पीड़ित को मामले की जानकारी के बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के सिसेंडी में रहने वाले नसरूद्दीन व उबैदुर रहमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में एक दुकान (Shop) को आरोपी शिवाकांत, शशिकांत, चन्द्रकांत और श्याम देवी से निवासी सिसेंडी के विक्रय के प्रस्ताव पर रूपये आठ लाख में क्रय किया जो उपनिबंधन मोहनलालगंज से निष्पादित (Executed) है।

इसी दुकान पर पीड़ित काबिज था बीते बीस जून को दुकान आकर छंगालाल दीक्षित और सरला देवी (Sarla Devi) ने बताया कि यह भूमि उनकी है जो गाटा संख्या 821 सरला देवी के नाम दर्ज है। जिस पर उनका मालिकाना हक है। पीड़ित ने तहसील आकर प्रपत्रों की जांच करायी जिसमें उनके साथ धोखा (Deception) होने की जानकारी मिली।
पीड़ित ने आरोपियों से मामले के बावत शिकायत करने पर जालसाजों ने पीड़ित को धमकी दी। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला (Inspector GD Shukla) ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।