सावन पूर्णिमा की पूर्व सन्ध्या पर गंगा की महाआरती

0

कनौज (संदेशवाहक न्यूज)। रविवार को महादेवी घाट पर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के द्वारा पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर होने वाली गंगा महा आरती की गयी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कोरोना महामारी के कारण गंगा महा आरती जिस भव्यता से की जाती थी वह शोसल डिस्टेंस के कारण समिति के कुछ सदस्यो की मौजूदगी में की गयी।

इस महामारी के कारण सैकड़ों भक्त गणों को इस गंगा महा आरती से वंचित होना पड़ रहा है आज माँ गंगा से हम सभी कामना करते है इस महामारी से पूरे विश्व को निजात दिलाए जिस तरह इतिहास में माँ गंगा ने लोगो का उद्धार किया था।

सीमित के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आमजनता से अपील की इस बीमारी से बचने के लिऐ लोगो को उन सभी नियमो का पालन करना चाहिए जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव हो सके इस मौके पर प्रवीण दुबे कल्लू शर्मा रमेश यादव सचिन कटियार नीलू यादव रवि यादव पूरन यादव गोल्डी यादव धर्मेंद्र कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।