वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप, घाट से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा

0

वाराणसी. बाबा की नगरी काशी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा। आलम ये है कि तीसरी गंगा आरती वाले स्थान को पीछे किया गया। अब गंगा आरती मुख्य सीढ़ियों के बिल्कुल नीचे हो रही। आम दिनों में जहां गंगा आरती होती थी, वहां करीब 4 फुट से ज्यादा पानी आ गया है।

दशाश्वमेध घाट पर 20 फुट ज्यादा पानी
दशाश्वमेध घाट पर वर्तमान में सामान्य से करीब 20 फुट ज्यादा पानी है। इस वजह से एक ओर जहां घाटों का आपसी संपर्क पूरी तरह ये टूट गया है। वहीं, दूसरी ओर ज्यादातर अधिकतर मंदिर पानी में समा गए हैं। दशाश्वमेध पर स्थित शीतला मंदिर की दीवारों तक पानी पहुंच गया है। सती मां का मंदिर, शूलटंकेश्वर मंदिर और गुफा वाला मंदिर डूब गया है। वहीं, मणिकर्णिका घाट पर नीचे का शवदाह स्थल पूरी तरह से पानी में डूब गया है।

घाट से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा
गंगा के बढ़ते जलस्तर से वाराणसी में गंगा से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा सताने लगा है। लंका थाने के सामने घाट स्थित मारूती नगर कालोनी में नाला चोक होने से पूरी कालोनी धीरे-धीरे टापू बनती जा रही।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.