गौतमबुद्धनगर: सीएम योगी आदित्यनाथ 8 अगस्त को Covid अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

गौतमबुद्धनगर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 39 में 400 बेडों का कोरोना (Corona) समर्पित एक अस्पताल बनकर तैयार होना वाला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जिस वजह से आज कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण और जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा, संबंधित अस्पताल में कोरोना संक्रमित (Corona infected) व्यक्तियों का इलाज संभव कराने के उद्देश्य से टाटा (Tata) के सहयोग से यह अस्पताल तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी अधूरे कार्य को जल्द पूरा करें ताकि यथाशीघ्र संबंधित अस्पताल का शुभारंभ किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने की सूचना है। लेकिन अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है।
- Advertisement -