शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

रेलवे में नौकरी की कर रहें हैं तैयारी तो एक बुरी खबर है, अब इन पदों पर नहीं होगी कोई भर्ती

0

नई दिल्‍ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देता है। लेकिन अगर आप रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर (Bad News) है। भारतीय रेलवे जल्द एक खास स्तर के पदों को हमेशा के लिए समाप्त करने का फैसला ले सकती है।

खलासियों की नहीं होगी भर्ती
रेलवे अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आवास पर काम करने वाले खलासियों की नियुक्ति की औपनिवेशिक काल (Colonial Period) की प्रणाली को समाप्त करने की तैयारी कर रहा है। अब इस पद पर अब कोई नई भर्ती नहीं की जाएगी। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया।

रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा है कि टेलीफोन अटेंडेंट सह डाक खलासी (TADK) संबंधी मामले की समीक्षा की जा रही है। आदेश में कहा गया है, TADK की नियुक्ति संबंधी मामला रेलवे बोर्ड में समीक्षाधीन है, इसलिए यह फैसला किया गया है कि टीएडीके के स्थानापन्न के तौर पर नए लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जानी चाहिए और न ही तत्काल नियुक्ति की जानी चाहिए।

आदेश में कहा गया है, एक जुलाई 2020 से इस प्रकार की नियुक्तियों को दी गई मंजूरी के मामलों की समीक्षा की जा सकती है और इसकी स्थिति बोर्ड को बताई जाएगी। इसका सभी रेल प्रतिष्ठानों में सख्ती से पालन किया जाए।