Gionee M30 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0

टेक डेस्क। Gionee ने शाओमी, वीवो, ओप्पो और सैमसंग को कड़ी टक्कर देने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने मिड-रेंज का एक और स्मार्टफोन Gionee M30 चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 10,000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि यह पहला मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और मिड-रेंज का प्रोसेसर दिया गया है।

कीमत

Gionee M30 स्मार्टफोन की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लेकिन अभी तक इस स्मार्टफोन की बिक्री की जानकारी नहीं मिली है।

स्पेसिफिकेशन

Gionee M30 स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee M30 के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Gionee M30 स्मार्टफोन में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।