संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव
अयोध्या । संदिग्ध परिस्तिथियों में बुधवार दोपहर से लापता 18 वर्षीया युवती का शव सुनसान इलाके में देर रात लगभग नौ बजे तालाब में मिला। मुंह से खून रिसने के निशान घटना के संबंध में तरह-तरह की चर्चा है।
भदरसा कस्बे की जीवपुर निवासी युवती ने इंटरमीडियट की परीक्षा पास की थी । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया डूबकर मरने की आशंका है। घटना पूराकलंदर थाना के भरतकुंड टोल कर पीछे चकियवा के निकट हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।