ट्रेन से गिरकर बालिका की दर्दनाक मौत

मसकनवा, गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। बिहार के मोतिहारी से बान्द्रा जा रहे एक परिवार की बालिका के मसकनवां में स्लीपर बोगी से उतरकर एसी कोच में जाते समय डिब्बे से फिसल कर ट्रेन के नीचे आ जाने से मौत हो गयी। आरिफ अंसारी ग्राम मीरपुर चिरैया जिला मोतिहारी बिहार अपने परिवार के साथ 29 जुलाई को महाराष्ट्र से मोतिहारी घर गया था।
रविवार को सुबह आरिफ अंसारी अपनी पत्नी सबाना अंसारी व तीन बेटियों अमीना अंसारी, जारा अंसारी व मुस्कान अंसारी के साथ मोतिहारी स्टेशन से मुजफ्फरपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस में बांद्रा के लिये सवार हुआ था। आरिफ अंसारी ने बताया कि उसका व उसके परिवार का रिजर्वेशन एस 13 में था तथा उसके भतीजे परबेज अंसारी का रिजर्वेशन एसी कोच के बी 3 में था।
ट्रेन के मसकनवां रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भतीजे ने बेटी अमीना अंसारी (9 वर्ष) को स्लीपर बोगी से नीचे उतार कर एसी बोगी में ले जा रहा था। इतने में ट्रेन के चल देने से चढ़ते समय पैर फिसल जाने से बालिका गिर गयी जिससे ट्रेन के नीचे आ जाने से कटकर मौत हो गयी। स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ चौकी मनकापुर को दी। जीआरपी ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
- Advertisement -