गोण्डा: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली

गोण्डा। रिश्तेदारी में आए एक युवक पर रंजिशन फायर कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सदर ने घटनास्थल का दौरा किया। घटना जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र की है। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गोशेन्द्रपुर के दद्दन सिंह व गुड्डू सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
रविवार को दद्दन सिंह के परिचित छोटे (35 वर्ष) पुत्र रामपति निवासी ग्राम धोबहा जिला श्रावस्ती अपनी दवा कराने के लिए गोण्डा आया था। वहां से वापस गोसेंद्रपुर पहुंचा। इसके बाद किसी काम से दद्दन सिंह और छोटे देर शाम मोटरसाइकिल से इटियाथोक आ गये। रविवार रात करीब 9 बजे वापस लौटते समय शंकर चौराहे पर दूसरे गुट के लोगों ने फायरिंग कर दी।
घटना में दद्दन सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा छोटे हाथ में छर्रा लगने से घायल हो गया। इसके बाद गुड्डू सिंह के साथी वहां से मोटरसाइकिल से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर घायल छोटे को इलाज के लिए सीएचसी इटियाथोक के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -
सीओ सदर लक्ष्मी कांत गौतम ने भी देर रात घटनास्थल तथा गांव में पहुंचकर जानकरी ली। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि गांव में दोनों गुटों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है।मारपीट की घटना हुई है जिसमें एक घायल हुआ है।पुलिस घटना में शामिल लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।