गोण्डा: सीएचसी अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल सील

0

गोण्डा। यहां क्षेत्र में कोरोना कहर बरपा रहा है, जिससे लोगों में दहशत है। आम आदमी के साथ ही पुलिस व डॉक्टर भी इस महामारी से अछूते नहीं हैं। इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएचसी अधीक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके बाद 48 घण्टे के लिए अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां कार्यरत अन्य कर्मियों की सैंपलिंग भी करायी गयी है।

खरगूपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. जेपी शुक्ल के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अधीक्षक डॉ. शुक्ल ने बताया कि यहां 48 घण्टे के लिए सीएचसी सील होने के उपरांत सैंपलिंग व ओपीडी सहित अन्य कार्य उक्त अवधि में बन्द रहेगा। सीएचसी पर कार्यरत अन्य कर्मचारियों की सैंपलिंग करायी गयी और अस्पताल व परिसर को सेनीटाइज कराया गया है।

बताते चलें कि सीएचसी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दो दर्जन से अधिक हो चुका है। जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इस बीच चिकित्सा अधीक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया है। हालांकि, प्रशासन जरूरी कदम उठाने का दावा कर रहा है लेकिन ग्रामीणों की मानें तो कोई पुरसाहाल नहीं है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.