गोण्डा: ब्लाक का लिपिक व कर्मचारी पॉजिटिव, पांच दिनों के लिए कार्यालय बंद

0

गोण्डा। रैपिड एंटीजन जांच में ब्लाक रुपईडीह कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के शुक्रवार को कारोना पॉजटिव पाए जाने से दोपहर बाद कार्यालय में सन्नाटा छा गया। बीडीओ वर्षा सिंह ने आगामी पांच दिनों के लिए कार्यालय बंद करा दिया है।

ब्लाक कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा कोरोना जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रुपईडीह में सैम्पलिंग कराई गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंसार अहमद ने बताया कि इस रैपिड एंटीजन जांच में ब्लाक के वरिष्ठ लिपिक सहित दो लोग कोरोना पॉजटिव पाए गये। इन कर्मचारियों की रिपोर्ट आते ही ब्लाक कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया कि दोनों कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आने के बाद ब्लाक कार्यालय को आगामी पांच दिनों के लिए बंद करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के भवनों का सेनेटाइज कराने के बाद ही ब्लाक कार्यालय खोला जायेगा।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.