गोण्डा: पुलिस कांस्टेबल मिला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

0

गोण्डा। धानेपुर थाने पर तैनात एक कांस्टेबल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सिपाही को लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। सिपाही में संक्रमण के बाद थाने में प्रवेश के लिए पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सैनेटाइज कराया जा रहा है। कार्यालय में प्रवेश पर बगैर अनुमति के रोक लगा दी गई है।

वैश्विक महामारी के बीच कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में बीते सोमवार को डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों समेत 49 लोगों की सैंपलिंग सीएचसी मुजेहना में कराई गई थी। बुधवार की देर शाम आई जांच रिपोर्ट में धानेपुर थाने में तैनात एक सिपाही कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके बाद थाने के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। रात में ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस मंगाकर पुलिसकर्मी को ले जाकर पंड़री कृपाल स्थित लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने थाने को सैनेटाइज कराने के बाद सिपाही के कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि थाने का एक पुलिस कोरोना संक्रमित मिला है। बताया जाता है कि सैंपलिंग के बाद सभी सिपाही अपने थाने के आवास में रह रहे थे और ड्यूटी भी कर रहे थे। संक्रमित सिपाही भी सैंपलिंग के बाद ड्यूटी कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरक्षी बैरक, पुलिस कार्यालय समेत पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया है।

- Advertisement -