गोण्डा: तेरहवीं संस्कार से वापस लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

गोण्डा। थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के अम्बेडकर विद्यालय मरी पुरवा, पकवान गांव के पास मंगलवार देर रात एक मोटरसाइकिल की अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक ग्राम पंचायत ऐली परसौली में अपने रिश्तेदार के यहां तेरहवीं भोज संस्कार में शामिल होने के बाद देर रात वापस घर लौट रहे थे। तभी पकवान गांव के अम्बेडकर स्कूल, मरीपुरवा के पास पहुंचते ही मोड़ पर तेज गति के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी, जिससे सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जोरदार टक्कर के साथ भिड़ गयी। इस हादसे में दीपक (24 वर्ष) पुत्र देवतादीन निवासी पसियन पुरवा बंजरवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक भगौती प्रसाद (37 वर्ष) पुत्र रामसुंदर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
चौकी इंचार्ज रगड़गंज महिमानाथ उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को सीएचसी बेलसर भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया था, जबकि दूसरे गंभीर घायल भगौती को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Advertisement -