Google ने लॉन्च किया नया ऐप, सेकंडों में होगी बड़ी से बड़ी फाइल ट्रांसफर

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। चीनी फाइल ट्रांसफर ऐप Shareit को सरकार द्वारा बैन किए जाने के बाद अब सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने अपना एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को कंपनी ने Nearby Share नाम दिया है। ये ऐप भी ऐप्पल (Apple) के AirDrop की तरह है जो आईफोन(iPhone) में काम करता है। Nearby Share में एंड्रॉयड यूजर्स भी आसानी से नजदीकी फोन में ब्लूटूथ के जरिए पिक्चर्स, फाइल और लिंक्स को शेयर कर सकेंगे।

गूगल ने नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया है, जिसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर एक से दूसरे डिवाइस में डेटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बहुत कम समय लगेगा। बताया गया कि एंड्रॉयड में ये नया फीचर OS Android 6 और इसके बाद के सभी डिवाइसेज को दिया जाएगा। फोटो से लेकर विडियो और लिंक्स भी इस फीचर की मदद से सेकेंड भर में शेयर की जा सकेगी।

फिलहाल शेयर शीट पर ‘Copy’ के साथ ही ‘Nearby’ का बटन दिया गया है। इसके यूजर को फास्ट शेयरिंग की सुविधा मिल गई है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.