गूगल की कई सर्विस डाउन होने से परेशान हुए यूजर्स, ट्विटर पर दर्ज हुई हजारों शिकायतें

0

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल की कई सर्विस डाउन हो गई हैं। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम जीमेल, गूगल ड्राइव और यूट्यूब पर है, जिसकी वजह से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा। जीमेल और गूगल ड्राइव पर फाइल अटैच नहीं हो रही। जबकि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड में दिक्कत आ रही। बता दें, स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में जीमेल के करीब 150 करोड़ यूजर्स हैं। इनमें से 32 करोड़ यूजर्स भारत में ही हैं।

हजारों यूजर्स ने की शिकायत
गूगल की कुल छह सर्विस में शिकायतें आई हैं। जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब के अलावा गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर भी कुछ तकनीकी परेशानियां आ रही। प्रॉब्लम डेस्कटॉप के साथ ऐप्स पर भी आ रही। शिकायतें मिलने के बाद गूगल ने इन सभी को ठीक करने की कोशिशें शुरू कर दी है। इस संबंध में ट्विटर पर हजारों यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है।

इंटरनेट पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, जीमेल में प्रॉब्लम 20 अगस्त को सुबह 9 बजे आई। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा 62% प्रॉब्लम फाइल अटैचमेंट की, 27% लॉगइन की और 10% मैसेज रिसीव नहीं होने की है। यूट्यूब पर यह समस्या 19 अगस्त से ही आने लगी थी। इसमें अपलोडिंग की समस्या 51%, वीडियो देखने की 42%, जबकि वेबसाइट न खुलने की समस्या 24% है। गूगल पर सबसे ज्यादा 84% समस्या लॉगइन की है। गूगल ड्राइव पर 76% समस्या फाइल सिंक नहीं होने की है।

अटैचमेंट करने पर जंप हो रही फाइल
जीमेल या ड्राइव पर कोई फाइल अटैच करने पर यह बार-बार जंप हो रही और दोबारा अटैच होने लगती है। पिछले महीने भी जीमेल में प्रॉब्लम आई थी। कई यूजर्स ने लॉगिन नहीं कर पाने की भी शिकायत की थी।