गोरखपुर: 14 जुलाई तक बंद रहेगी किराना मंडी, मेयर ने की आपात बैठक

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। किराना कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को किराना कमेटी के संरक्षक व महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में एक आपात बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पूर्वांचल (Purvanchal) के सबसे बड़ी किराना मंडी साहबगंज (Grocery Mandi Sahabganj) को 9 जुलाई से 14 जुलाई तक बंद रखेंगे।
महापौर सीताराम जायसवाल (Mayor Sitaram Jaiswal) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) प्रतिदिन अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है। किराना मंडी में पूर्वांचल के व्यापारी आते हैं, आज मंडी का अधिकांश हिस्सा कोरोना के चपेट में आ गया है। इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) ही सबसे प्रभावकारी उपाय है।
ऐसे में हम सभी ने निर्णय लिया कि कोरोना के बढ़ते श्रृंखला को तोड़ने के लिए किराना मंडी एक सप्ताह के लिए बंद रखेंगे। कमेटी के अध्यक्ष उमेश चंद्र मद्धेशिया (Committee Chairman Umesh Chandra Madhesia) ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें 9 जुलाई से 14 जुलाई तक बंद रखेंगे। कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए दुकानों को बंद रखेंगे। इस दौरान सिर्फ माल की अनलोडिंग (Unloading) होगी जबकि माल की कोई भी लोडिंग (Loading) नहीं होगी।
- Advertisement -
किराना कमेटी (Grocery committee) के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल व महामंत्री गोपाल जायसवाल ने किराना व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा घोषित बंदी के दौरान अपने प्रतिष्ठान को बंद रखते हुए महामारी को समाप्त करने में सहयोग करें।