गोरखपुर के एसएसपी ने सिपाहियों को दी राहत, छुट्टी के लिए अब कप्‍तान के यहां नहीं होगी पेशी

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोरखपुर के नए एसएसपी जोगिंदर कुमार ने जिले में तैनात सब इंस्‍पेक्‍टरों और सिपाहियों को बड़ी राहत दी है। छुट्टी के लिए अब उन्‍हें कप्‍तान के यहां पेश नहीं होना पड़ेगा। उन्‍हें एडिशनल एसपी और सीओ स्‍तर से ही छुट्टी मिल जाएगी।

एसएसपी केवल सीओ और थानेदार की छुट्टी स्वीकृत करेंगे। पहले की व्यवस्था में सिपाही से लेकर सीओ तक की छुट्टी एसएसपी खुद स्वीकृत करते थे। अलग-अलग थाने से औसतन हर रोज 20 से 25 पुलिसकर्मी छुट्टी लेने के लिए एसएसपी कार्यालय और आवास पर पहुंचते थे।

क्राइम मीटिंग में व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद एसएसपी जोगिंदर कुमार ने इस व्यवस्था को बदलते हुए नया आदेश जारी किया है। अब केवल सीओ और थानेदार को कप्तान छुट्टी देंगे। चौकी प्रभारी व थाने पर तैनात दरोगा को उसके क्षेत्र के एडिशनल एसपी (एसपी सिटी/एसपी उत्तरी/एसपी दक्षिणी) छुट्टी देंगे।

- Advertisement -

मुख्य आरक्षी और सिपाही की छुट्टी सर्किल के सीओ स्वीकृत करेंगे। आदेश जारी होने के बाद इस पर अमल भी शुरू हो गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.