गोरखपुर: मछली पकड़ने गया था किशोर, करंट लगने से मौत

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया सर्वोदय नगर वार्ड-18 पूर्वी में मछली पकड़ने गए किशोर (Teenager) की करंट लगने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिछिया में अपना मकान बनवा के रहने वाले दशरथ जो रेलवे (Railway) में कार्यरत है। उनका 11 वर्षीय पुत्र शिवम जो कक्षा 5 का छात्र है।

पानी पीने मकान के अन्दर गया और चीखने लगा

बता दें, दशरथ का 11 वर्षीय शिवम (Shivam) सुबह अपने कुछ पड़ोसी मित्रों जिनकी उम्र लगभग 7 से 8 वर्ष के बीच है के साथ बगल में ही बरसात और नाले के पानी के कारण हुए जल जमाव (Water logging) में मछली पकड़ने गया था। पास ही एक नव निर्मित मकान (Newly built house) में पानी पीने की बात कह चला गया साथी बाहर इंतजार कर रहे थे। अंदर से चीख सुनाई देने पर बच्चों ने शोर मचाया ती पड़ोसियों को पता चला कुछ युवक जब वहां पहुंचे तो बच्चे को अचेत अवस्था में पाया। पास ही टुल्लू पंप मोटर के होने पर करंट प्रवाहित होने की शंका के आधार पर विद्युत विभाग को सूचना दी। तत्काल विद्युत प्रवाह बंद होने के पश्चात युवकों ने अंदर जाकर किशोर को बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया।

- Advertisement -

प्रत्यक्षदर्शियों (Witnesses) के मुताबिक किशोर की मौत हो चुकी थी। बदहवास परिजन उसे अस्पताल लेकर गए है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर 100 नंबर को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

जिस मकान में हुआ हादसा, लगा है ताला

हालांकि जिस मकान में ये हादसा हुआ, जिनका नाम अशोक श्रीवास्तव (Ashok Srivastava) है वो किसी विभाग में जेई थे। जिनकी कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक (Heart attack)से मौत हो चुकी है और मकान में ताला लगा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.