प्रदेश में जनविरोधी सरकार का शासन : जितिन प्रसाद

0

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने ईसानगर थाना क्षेत्र के पकऱिया गांव की घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी भयंकर घटना होने के 24 घंटे हो गए हैं। अभी तक प्रदेश सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।

पीड़ित परिवार भी बहुत डरा एवं सहमा हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में जनविरोधी सरकार का शासन चल रहा है। जिसमें जनता के दुख दर्द के लिए कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। मैं प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा देने एवं 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करता हूं। जिससे पीड़ित परिवार अपना भरण पोषण करने के साथ साथ कानूनी लड़ाई को लड़कर अपराधियों को उनके किए की सजा दिला सके।

अगर तत्काल पीडि़त परिवार को मुआवजा एवं सुरक्षा नहीं दिलाई गई तो मैं पीडि़त परिवार के साथ सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करूंगा और जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इससे पहले जितिन प्रसाद ने पकरिया गांव के पीड़ित परिवार के मुखिया से टेलीफोन से वार्ता की और घटना की पूरी जानकारी लेने के साथ परिवार को पूरी तरह से निर्भीक होकर न्याय की लड़ाई में अपराधियों को उनके किए की सजा दिलाने तक उनका साथ देने का वादा किया।