ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर सरकारी अध्यापक विद्यालय में लेट कर सुनते हैं यूट्यूब पर फिल्मी गाने

मुज़फ्फरनगर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोरोना वायरस की दृष्टि से सभी सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई का लिया गया था। निर्णय जिसमें बच्चों को दी जानी थी शिक्षा मगर जनपद मुजफ्फरनगर के खंड विकास मोरना के प्राथमिक विद्यालय कसौली में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अध्यापक मौज उड़ा रहे हैं।
जैसे ही सूचना के आधार पर हमारी टीम मौके पर पहुंची तो कैमरा खुलते ही देखा कि प्राथमिक विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर गहरी नींद में सोए हुए थे। सरकारी अध्यापक बराबर में रखा एंड्रॉयड फोन फिल्मी गाना चलाकर आराम से नींद फरमा रहे थे और भाजपा सरकार के राज्यमंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर वाहवाही लूट रहे है। मगर जनपद मुजफ्फरनगर के प्राथमिक विद्यालय कसौली के अध्यापक ने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी है।
अब सवाल यह उठता है कि शिक्षा विभाग अपने इस अध्यापक के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर शिक्षा विभाग के अध्यापक ऐसे ही मौज उड़ाते रहेंगे।
- Advertisement -