किसानों-व्यापारियों के कर्ज व बिजली बिल माफ करें सरकार: हरि गोपाल

अम्बेडकर नगर। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा के जन अधिकार पार्टी अम्बेडकरनगर ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
जन अधिकार पार्टी के जिला सलाहकार हरि गोपाल मौर्य ने दस सूत्रीय मांग पत्र में दलितों अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न को रोकने, पिछड़ों का आरक्षण मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में शून्य कर दिया गया है इसे बहाल करने, अन्य वर्गों की तरह पिछड़े वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति प्रदान करने, पूरे देश में शिक्षा का पाठ्यक्रम एक समान करने, और बेरोजगार नव युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने, किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने, सिंचाई व्यवस्था मुक्त किए जाने, किसानों दुकानदारों व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ करने की मांग की गई।
इस दौरान जिला प्रभारी राम प्रकाश चैहान, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष विनय मौर्य, जिला सचिव सद्दन हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, शुभम कुमार, राम प्रकाश पाल, मोहम्मद अब्बास, सर्वेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।