कोरोना महामारी के कारण बर्बादी की कगार पर पहुंचे जिम संचालक

0

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कोरोना महामारी (Corona epidemic) ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। कोरोना के कारण व्यापार और अन्य आर्थिक गतिविधियों पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ा है ऐसे में जिम संचालक बर्बादी की कगार पर खड़े हो चुके हैं। कोरोना का खतरा देखते ही शासन की गाइडलाइंस के अनुसार भारत में मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था तब से इमरजेंसी सेवाएं छोड़ कर सारी सेवाएं बंद कर दी गई थी।

कुछ समय बाद शासनादेश अनुसार कुछ चीजों में राहत दी गयी थी। जिससे उन लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन जिम खोलने के लिए सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं दिया गया। जैसे जिम संचालक परेशान हैं और बर्बादी की कगार पर खड़े हैं।

इस महामारी में जिम संचालकों (Gym operators) पर भारी असर पड़ा है, जिससे कुछ तो बंद करने की स्थिति में भी आ गये है। कुछ जिम संचालकों से वार्ता करने पर ये पता चला कि उन्होंने तो इसी वर्ष अपने जिम का संचालन शुरू ही किया था और कॅरोना जैसी बीमारी ने उनकी पूरी कमर तोड़ कर रख दी। शासन से बिजली या कोई अन्य राहत ना मिलने से जिम संचालकों में शासन के विरुद्ध बड़ी नाराजगी बनी हुई है।

- Advertisement -