जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

अम्बेडकर नगर । जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम नवागाँव में प्रधानपति मसीयूजमा की बैनामाशुदा जमीन पर विपक्षियों द्वारा कब्जा करने से रोकने पर हमलावर हुए विपक्षी जमीनी विवाद में अचानक एक दूसरे पर हमला कर दिया जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घायल मोजफीर, योगेंद्र, गंगा दर्शन, महेंद्र को चोटिल अवस्था मे जहाँगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया है जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है। गम्भीर रूप से घायल जफीर एवं योगेंद्र को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान के परिजनों ने योगेंद्र के घर के पीछे की आबादी की जमीन किसी अन्य से लिया है जिसपर योगेंद्र का परिवार जबरदस्ती कब्जा कर रहा था जब मना किया गया तो आमादा फौजदारी हो गए और दोनो तरफ से लाठी डण्डे चलने लगे जिसमे दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है मामले की जाँच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -