हमीरपुर: छोटी बहन से नाराज छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर लगायी आग

0

हमीरपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। छोटी बहन से हुई कहासुनी से नाराज छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। यह देखते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने छात्रा को बचाने के तमाम प्रयास किए और फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को इस घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड और परिजनों की तमाम कोशिशों के बाद भी छात्रा की जान नही बच सकी। छात्रा की मौत से पूरे परिवार में मातम छाया है।

बता दें, कस्बे के कुम्हरौडा मुहल्ला निवासी उदयराज प्रजापति की 15 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा ने आज सुबह अपने घर की छत पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। यह देखते ही मुहल्ले वालों सहित परिजनों ने छात्रा को बचाने के भरसक प्रयास किए और फायर ब्रिगेड सहित कोतवाली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। तमाम प्रयासों के बाद भी छात्रा की जान नही बचाई जा सकी। छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि छात्रा की मोबाइल फोन पर आंनलाइन क्लास चल रही थी। उसी समय छोटी बहन के साथ हुई छीना झपटी के कारण आक्रोशित होकर छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।

परिजनों के अनुसार छात्रा अपने पिता के साथ कानपुर में रहकर कक्षा दस की पढ़ाई कर रही थी और इस समय घर पर ही आंनलाइन क्लास ले रही थी। छात्रा के पिता कानपुर के एक कालेज में अध्यापक हैं। जबकि माता अपने गांव परछछ में आंगनबाड़ी के पद पर तैनात हैं। मृतक छात्रा चार बहनों में सबसे बड़ी थी।