जिला अस्पताल परिसर से स्वास्थ्यकर्मी की मोटर साइकिल चोरी

0

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल परिसर से अस्पताल के कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोर उठा ले गए। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है।

नगर कोतवाली के मोहल्ला अहिरान निवासी शैलेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत है। सुबह ड्यूटी पर आया था। एम्बुलेंस पार्किंग परिसर के पास मोटर साइकिल पैशन-प्रो यूपी 43 आर 7369 खड़ी करके अस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी करने चला गया। थोड़ी देर बाद वापस लौट कर आया तो मोटर साइकिल गायब थी।

घटना की सूचना 112 पीआरवी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया। घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। गुरुनानक चौकी प्रभारी अजय शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखा। फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.