आगरा में भीषण सड़क हादसा, टैंकर ने फुटपाथ पर सो रहे 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

आगरा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। आगरा जिले के सिकंदरा इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मैनपुरी से गुड़गांव जा रहे एक टैंकर ने बेकाबू होकर फुटपाथ पर सो रहे 7 लोगों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मरने वाले लोगों में से किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकेगी। पुलिस ने फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
टैंकर का ड्राइवर फरार
फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों की जान लेने के बाद टैंकर को पुलिस ने किया जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर मैनपुरी से गुड़गांव जा रहा था, तभी रास्ते में बेकाबू रफ्तार के चलते ये हादसा हुआ।

इंस्पेक्टर सिकंदरा अरविंद कुमार ने बताया कि घटना देर रात करीब दो बजे के आसपास की है। जानकारी करने पर पता चला है कि मरने वाले सभी लोग कबाड़ बीनने वाले हैं और रात को फुटपाथ पर सो रहे थे। तभी टैंकर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
फुटपाथ पर सोने वालों की संख्या सात थी, इनमें से पांच की मौत हो गई है जबकि दो घायल हैं। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। वहीं चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया गया है।