ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत

0

मैगलगंज खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। थाना मैगलगंज में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड की अचानक मौत हो गई।इस घटना से थाने के स्टाफ में शोक छा गया।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना मैगलगंज में डयुटी पर तैनात होमगार्ड अयूब खान 52 पुत्र याकूब खां निवासी चक पिहानी थाना पसगवां आज जब डयुटी कर रहे थे।तभी अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा।जब तक कोई कुछ समझ पाता उसकी हालत गंभीर हो गई।

गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह अपनी टीम के साथ मृतक के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।