गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में होंगे भर्ती

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोनावायरस संक्रमण के शिकार हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। खबरों के मुताबिक शाह की तबीयत सामान्य है।
उनमें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। शाह ने पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोनावायरस के खिलाफ कमान संभाल रखी थी। इस दौरान उन्होंने कई अस्पतालों के दौरे किए थे और मेडिकल स्टाफ से मुलाकात भी की थी।
- Advertisement -