सम्मान: स्वतंत्रता दिवस पर सीओ आलोक सिंह होंगे सम्मानित

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सीएए (CAA) व एनआरसी (NRC) में हुए प्रदर्शन के दौरान सारे उपद्रवियों की जल्द अरेस्टिंग व विवेचना का पर्यवेक्षण करने वाले सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह 15 अगस्त (15 August) को सम्मानित होंगे। सीएए (CAA) व एनआरसी (NRC) के खिलाफ तिकोनिया पार्क में हो रहे धरना प्रदर्शन को खत्म कराने में सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह की भूमिका अहम रही थी।
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर डीजीपी प्रसंशा चिन्ह में कानपुर के सीओ बाबूपुरवा (CO Babupurwa) का नाम प्रस्तावित हुआ है इसके तहत आलोक सिंह को सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा।
सीओ आलोक सिंह तेज तर्रार ओर ईमानदार अधिकारी (Honest Officer) के रूप में जाने जाते हैं।
- Advertisement -