ऑनर किलिंग का शक: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, एक दिन पहले इसी हाल में मिली थी प्रेमिका

0

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के बंथरा कोतवली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। एक दिन पहले सोमवार को युवकी की प्रेमिका का शव पास के गांव में जामुन के पेड़ पर लटकता मिला था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह खुदकुशी नहीं, हत्या कर लटकाया गया है। बता दें, दोनों मृतकों के परिजनों ने रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस की मानें तो लड़की घर से पैसे लेकर बीते रविवार को अपने प्रेमी के साथ भागी थी। फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
बंथरा थाना क्षेत्र के भौकापुर का रहने वाला शिवम (16) का शव गांव के बाहर पंजाब ईंट भटठा के पास पेड़ से पट्टी के सहारे लटकता मिला। एक दिन पहले सोमवार को उसकी प्रेमिका सविता (18) का शव भी उसी के घर से करीब 50 मीटर दूर एक पेड़ से लटकता मिला था। सविता और शिवम दोनों रविवार को घर से भाग गए थे। जानकारी के मुताबिक, प्रथम दृषटया शिवम द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही है।

लड़के के घरवाले अब उसकी प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम में लड़की की पीएम रिपोर्ट हैंगिंग आई है। सविता अपने घर से जेवर लेकर निकली थी, जोकि शव के पास ही पड़े मिले थे। युवती के पिता ने भी शिवम और उसके पिता सहित अन्य लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। शिवम भी रविवार से घर से लापता था।

- Advertisement -

पुलिय का क्या है कहना
बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया, शनिवार को युवती गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी के घर बैठी थी। युवती के भाई ने जब देखा तो जमकर फटकार लगाई। इस दौरान लड़के के घरवालों से भी कहासुनी हुई। इसके बाद युवती भाई के साथ अपने घर आ गई। बताया जा रहा है कि देर रात युवती घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। सुबह जब इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को हुई तो दोनों ही पक्ष अपनी तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेते हुए खोजबीन करने की बात कही।