नाले पर बना लिया मकान, जल निकासी बन्द

0

मोहम्मदी खीरी। बरबर कस्बे में नगर पंचायत के संरक्षण में नजूल भूमि तालाब आदि पर तो अभी तक अवैध कब्जेे हो रहे थे। मौजूदा समय में तो दबंग एवं रसूखादार लोगों ने अवैध कब्जे की सारी हदें पार करते हुए कस्बेे से गन्दे जल निकासी के बड़े नाले एवं उसके दोनों ओर की खाली भूमि पर ही एक असरदार चेयरमैन के चहेते ने मकान बनाकर खड़ा कर दिया।

नगर पंचायत में शिकायतें करते रहे और मकान बनता रहा। परिणाम स्वरूप नाले की सफाई बन्द तो जल निकासी बन्द हो गयी है। बरबर कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन के मौजूदा कार्यकाल में घटिया निर्माण भ्रष्टाचार आदि तो अपनी चरमसीमा पर है। साथ ही नगर पंचायत के मालिकाना हक वाली तमाम बेशकीमती नजूल भूमि एवं तालाबों को पाट कर आवसीय प्लाट बनाकर असरदार दबंगोे ने बेचकर लाखों कमा लिये और पंचायत प्रशासन आंखे मूंदे स्वार्थ पूर्ति हो जाने पर बैठा रहा।

जब मकान बनना शुरू हुआ तो मोहल्ले वालो सहित सोशल मीडिया शोर मचाने लगा नगर पंचायत में ईओ एवं चेयरमैन से शिकायते हुयी कि मोहल्ला रोशननगर में असरदार एवं दबंग अतीक कुरैशी अवैध रूप से मकान बना रहा है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।