हैवानियत: बारह वर्षीय छात्रा का जबरन अपहरण के बाद सामूहिक गैंगरेप

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, प्रदेश में छेड़खानी और बलात्कार के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के एक गांव से है जहां अपहृत कक्षा छह की 12 वर्षीय छात्रा के साथ मठिया स्थित ईंट-भट्ठे के पास युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और शनिवार को पीड़िता को घर पहुंचा दिया।

इस मामले में रविवार को पीड़िता के चाचा की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन आरोपितों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चाचा ने तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार दोपहर में हमारी नाबालिग भतीजी खेत जा रही थी कि रास्ते में गांव के एक युवक सहित दो बाहरी युवकों ने घेर लिया था और जबरन बाइक पर बैठा कर उठा ले गये थे।

मठिया गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे पर दो युवकों ने उससे दुष्कर्म किया था जबकि दो आरोपित पहरा दे रहे थे। हमारी भतीजी के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं।

- Advertisement -

भतीजी ने डर व दहशत में शनिवार की रात में अपनी चाची को घटना के बारे में बताया तो रविवार को तहरीर दी। इस मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि तीन आरोपितों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी हो जाएगी।