Hyundai अपनी इन कारों पर दे रही है बंपर डिस्काउंट- ये है कारें

ऑटो डेस्क। लॉकडाउन में ढील मिलते ही वाहन निर्माता कंपनी कारोबार को बढ़ाने के लिए कई ऑफर की पेशकश कर रही है। हालांकि जुलाई का महीना ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के लिए थोड़ा राहत भरा रहा, गाड़ियों की बिक्री ने धीरे धीरे रफ्तार पकड़ना अब शुरू कर दिया है। चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी Grand i10, Elite i20 और Santro समेत कई कारों पर अगस्त में 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए आपको बताते हैं कि अगस्त महीने में Hyundai की किस कार पर कितने हजार तक के फायदे ग्राहक को मिल सकते हैं…
जिन कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है उनमें Hyundai Santro, Hyundai Grand i10, Hyundai Elite i20, Hyundai Elantra, Hyundai Grand i10 NIOS और Hyundai Aura शामिल है।
Hyundai Grand i10-
Hyundai Grand i10 पर अगस्त में 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। Hyundai Grand i10 की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये है।
Hyundai Santro-
Santro, Hyundai की एंट्री लेवल कार है, इस पर अगस्त महीने में 45 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। Santro में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये है।
Hyundai Grand i10 NIOS-
Grand i10 NIOS पर इस महीने 25 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। यह कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 1.2 लीटर के पेट्रोल व डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। तीनों इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। Hyundai Grand i10 NIOS की कीमत 5.07 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Elite i20-
इसके अलावा Hyundai Elite i20 पर अगस्त में 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। फिलहाल यह प्रीमियम कार 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।
Hyundai Aura-
Hyundai Aura पर 20 हजार रुपये तक के बेनिफिट मिल रहा। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर डीजल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली Aura की कीमत 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Elantra-
इस शानदार कार पर अगस्त महीने में 30 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती हैं। Hyundai Elantra 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है।