आईसीसी ने वनडे रैकिंग की जारी, भारतीय प्लेयर्स का जलवा बरकरार

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा का जलवा बरकरार है। आईसीसी ने बुधवार को वनडे की रैकिंग जारी की है, जिसमें विरोट कोहली पहले नंबर पर तो रोहित शर्मा नंबर दो पर कायम हैं।

News

वहीं टीम के जसप्रीत बुमराह इस सूची में गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं। कोहली ने 871 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए रखा। रोहित (855) और पाकिस्तान के बाबर आजम (829) उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में दूसरे नंबर पर बुमराह
बुमराह 719 अंक के साथ गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर हैं।