अफसर ने नहीं सुना तो, युवाओं ने खुद बनानी शुरु की सड़क

मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज के मरुई गांव में आवागमन के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या पिछले कई वर्ष से ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जल निकासी और रोड निर्माण कराने के लिए पंचायत से लेकर अफसरों तक गुहार लगाई गई।
सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीणों ने खुद सड़क बनाने का बीड़ा उठा लिया। फावड़ा लेकर जुटी युवाओं की टोली ने खस्ताहाल खड़ंजे पर मिट्टी भराई शुरु कर दी है। मोहनलालगंज के मरुई गांव में आवागमन के मुख्य मार्ग पर जरा सी बारिश में ही जलभराव और कीचड़ की समस्या ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या का समाधान कराने के लिए प्रधान और सचिव से लेकर ब्लाक अफसरों तक कई बार गुहार लगाई गई लेकिन आज तक समाधान नहीं हो सका।
इन दिनों बारिश में फिर से आवागमन की समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। सुनवाई नहीं होती देख युवाओं की टोली ने सोमवार को फावड़ा उठाकर जर्जर खड़ंजे पर मिट्टी भराई के साथ आसपास व्यापक साफ-सफाई शुरु कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की अनसुनी से परेशान होकर थोड़ा-थोड़ा करके उन लोगों ने खुद ही पूरी सड़क को आवागमन लायक बनाने का संकल्प लिया है।