अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

0

शाहजहांपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना खुटार क्षेत्र के गांव नवदिया दरूदग्रा निवासी दन्ने उर्फ नन्हें पुत्र दिलेराम के पास से दो अदद देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर अभियुक्त के घर के अंदर से एक बोरी शस्त्र फैक्ट्री तमंचे के नाजायज असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुऐ।

आपको बता दें कि पकड़ा गया अभियुक्त पूर्व में भी जनपद पीलीभीत के थाना उत्तरी शेरामऊ में शस्त्र फैक्ट्री में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से अवैध असलहा बनाने का काम करता है। इससे पूर्व में इसके गिरोहों में 4 लोग थे। रहीस निवासी ग्राम केसरपुर पीलीभीत, नत्थू निवासी रायपुर पीलीभीत, शकील निवासी गौरा पीलीभीत था। जिसमें शकील की मृत्यु हो चुकी है, जिनका सरगना शकील शातिर किस्म का अपराधी था। इसके ऊपर लगभग दर्जन भर के अपराधिक मुकदमे जनपद पीलीभीत में दर्ज है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया की शकील से ही आरोपी ने शस्त्र बनाने का काम सीखा था। इसके 2 साथी रईस व नत्थू तो इसका असलाह बेचने का काम करते थे। उसके बाद आधे आधे पैसे बांट लेते थे। पूछताछ में दन्ने उर्फ नन्हें ने यह भी बताया की एक तमंचे में लगभग 500 की लागत आती थी। जोकि 1500 या 2000 में बेच कर पैसो आपस में बांट लेते थे।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.